उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेना में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी, भगोड़े सैनिक समेत दो गिरफ्तार - सेना में भर्ती के नाम पर ठगी

लखनऊ में रविवार को सेना में भर्ती के नाम पर ठगी (Army Recruitment Fraud in Lucknow) करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सदस्यों में भारतीय सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्यारी से भागा एक भगौड़ा सैनिक और मिशन डिफेन्स एकेडमी का प्रबन्धक शामिल है.

Etv Bharat
Army Recruitment Fraud in Lucknow सेना में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी सेना में भर्ती के नाम पर ठगी मिशन डिफेन्स एकेडमी लखनऊ

By

Published : Jul 10, 2023, 7:26 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 11:56 AM IST

लखनऊ: रविवार को यूपी एसटीएफ और मिलिट्री इन्टेलीजेन्स लखनऊ की संयुक्त कार्रवाई में भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा ((Army Recruitment Fraud in Lucknow) ) करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया. सेना में आवश्यक मेडिकल टेस्ट पास कराने, कूटरचित नियुक्ति पत्र देने और अन्य तरीकों से सेना की भर्ती प्रक्रिया के नाम पर धांधली करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.

सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार सदस्यों में भारतीय सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्यारी से भागा एक भगौड़ा सैनिक और मिशन डिफेन्स एकेडमी लखनऊ का प्रबन्धक शामिल हैं. आरोपियों ने सैकड़ों अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट पास करवाकर सेना में भर्ती कराने के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया था. दोनों भगोड़े सैनिक हैं, जिनको कोर्ट आफॅ इन्क्वाइरी प्रक्रिया के बाद सेना से कोर्ट मार्शल किया गया था.

जनवरी 2020 में एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में दो पूर्व सैनिकों को गिरफ्तार किया गया. इन्होंने भारतीय सेना में शारीरिक दक्षता पास अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर धन उगाही की थी. उन्होंने बताया कि बाद में इन सैनिकों का कोर्ट मार्शल कर दिया गया था, इनके गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के बारे में भी एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस लगातार जानकारी जुटा रही थी.

सूत्रों ने बताया कि पड़ताल के दौरान यह मालूम हुआ कि लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र स्थित मिशन डिफेंस एकेडमी का प्रबंधक सतीश यादव किसी सैनिक के साथ मिलकर भारतीय सेना में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट पास करवाने और फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर बड़े पैमाने पर धन उगाही कर रहा है. इस सैनिक के बारे में मिलिट्री इन्टेलिजेन्स के साथ जानकारी साझा करने पर पता चला कि वर्ष-2020 में हुई फर्जी भर्ती प्रक्रिया की कोर्ट आफ इनक्वाइरी में पवन राज नामक सैनिक का नाम सामने आया था.

गिरफ्तार किए गए पवन राज ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया है कि वर्ष-2017 में आर्मी मेडिकल कोर लखनऊ में पोस्टिंग के दौरान बाला और सूर्यवंशी से उसकी मुलाकात हुई थी. वह उनके गिरोह में शामिल हो गया और मेडिकल टेस्ट में निकाले गए सैकड़ों अभ्यर्थियों को पास करा कर करोड़ों रुपए हासिल किए. पकड़े जाने पर सूर्यवंशी और बाला कोर्ट मार्शल के बाद जेल चले गए थे.

उसके बाद वह मिशन डिफेंस एकेडमी के प्रबंधक सतीश यादव और उसके साथियों के संपर्क में आया. सूत्रों ने बताया कि पवन राज एकेडमी के माध्यम से सैकड़ों अभ्यर्थियो से संपर्क करके हर अभ्यर्थी से 4-5 लाख रुपए लेता था. पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ बिजनौर थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


निरीक्षक दिलीप तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पवन राज पुत्र परशुराम, निवासी कमलाबाद बढौली, बक्शी का तालाब, लखनऊ और सतीश यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी ग्राम रानीखेडा, थाना मोहनलालगंज लखनऊ के रूप में हुई. दोनों भगोड़े सैनिक हैं, जिनका कोर्ट आफॅ इन्क्वाइरी प्रक्रिया के बाद सेना से कोर्ट मार्शल किया गया था.

एसटीएफ ने सेना में भर्ती के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करने तथा अन्य तरीके से भर्ती प्रक्रिया की शुचिता भंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक भगोड़े सैनिक समेत दो लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ बिजनौर थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर बम की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार

Last Updated : Jul 10, 2023, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details