उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : लाखों रुपये गिनने की रील देख STF ने पकड़ी ड्रग्स पार्टी, युवती समेत चार गिरफ्तार - सोशल मीडिया

एसटीएफ ने शनिवार रात इंस्टाग्राम रील के जरिये एक हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में एक युवती भी शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 11:46 AM IST

वायरल वीडियो

लखनऊ : सोशल मीडिया पर लाखों रुपए गिनते हुए वायरल हुए एक वीडियो पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए एक हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक युवती भी शामिल है. आरोपियों के पास से 6.57 लाख रुपये भी बरामद हुए, हालांकि गिरोह का सरगना समेत तीन आरोपी अभी फरार हैं. एसटीएफ के मुताबिक, ये सभी आरोपी एप के जरिये ऑनलाइन विदेशों से ड्रग्स के ऑर्डर लेकर सप्लाई करते हैं.

युवती समेत चार गिरफ्तार


एसटीएफ एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि 'करीब एक हफ्ते पहले पहले इंस्टाग्राम की एक रील वायरल हो रही थी. इस रील में कुछ लोग कई नोटों की गद्दी गिनते दिख रहे थे. इतना ही नहीं वीडियो में उन लोगों के पास हुक्का, शराब और ड्रग्स भी रखी दिखी थी. एसटीएफ ने वीडियो की जांच की, जिसके बाद शनिवार रात एसटीएफ की टीम ने गोमतीनगर स्थित एसवीजी गेस्ट हाउस पर छापेमारी कर हजरतगंज निवासी तरुण अवस्थी नाम का शख्स को गिरफ्तार किया. तरुण ने एसटीएफ को बताया कि एसवीजी होटल का कमरा नंबर 103 उसके दोस्त पंकज ने बुक करवाया है. यहां पार्टी होनी है. कुछ देर बाद पंकज व उसकी दोस्त स्वास्तिका पहुंचती थी. साथ में उसका ड्राइवर विजयखंड निवासी अजम हुसैन भी आता है. पूछताछ में सभी ने बताया कि, वो लोग ड्रग्स पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे. वायरल वीडियो में स्वास्तिका भी थी, जिसके बाद टीम ने चारों को गिरफ्तार कर किया.'



एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि, 'इंस्टाग्राम रील 16 जुलाई की थी, जिसे होटल में बनाया गया था. तब यह सभी हजरतगंज निवासी अरुण व उसके भाई लकी और साथी अंश के साथ पार्टी करने गए थे. एसटीएफ की जांच में सामने आया कि अरुण व लकी ड्रग्स तस्कर हैं. वह लखनऊ, मुंबई, दिल्ली, गोवा आदि शहरों में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं. 16 जुलाई को ड्रग्स की कमाई के सात लाख रुपये इन्हीं दोनों भाइयों ने तरुण, पंकज व स्वास्तिका को रखने के लिए दिए थे.'

यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक पर रील बना रहीं मां-बेटी बन गईं अपराधी, जानिए क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details