लखनऊ:गुरुवार का दिन लखनऊ पुलिस के लिए अच्छा रहा. लखनऊ की कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने पूर्व में दो थानां क्षेत्रो में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया. दोनों वारादात के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी पश्चिमी राहुल राज के मुताबिक मौअज्जमनगर से सिद्धार्थनगर के देबुरुआ बढ़नी निवासी अब्दुल कादिर (27 वर्ष) और नेपाल के कपिलवस्तु विधानगर के मो. तनवीर रजा (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मोबाइल व्यापारी हैं. आरोपित अब्दुल कादिर की बढ़नी में मोबाइल की दुकान है. वहीं मो. तनवीर की नेपाल में दुकान हैं. ये लोग चोरी के मोबाइल खरीदते थे और इनको नेपाल और बार्डर पर जाकर बेचे देते थे. बरामद किये गये मोबाइल की कीमत करीब छह लाख रुपये है.
डीसीपी राहुल राज ने बताया कि ठाकुरगंज में मंदिर में चोरी की फुटेज के आधार पर ठाकुरगंज के मल्लपुर के राजू उर्फ ननकऊ (40 वर्ष), मनोज सोनी (44 वर्ष), महानगर के बादशाहनगर के रहमुद्दीन उर्फ पप्पू (20 वर्ष), फैजुल हसन उर्फ रिजवी (19 वर्ष) को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने 7 जुलाई को भुइयन देवी मंदिर में चोरी करने की बात कबूली.