लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) में 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जहां घड़ी बनवाने पहुंची छात्रा से दुकानदार ने अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ की. छात्रा से हुई छेड़खानी को लेकर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपी मालिक को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में लग गई है. पीड़िता का आरोप है कि किंग वॉच नाम से दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने उसके साथ अश्लील हरकत की. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना का खुलासा तब हुआ जब छात्रा दुकान से सामान लेकर घर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों को बताई. पुलिस के मुताबिक पारा के रहने वाले एक व्यक्ति ने बेटी के साथ थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पारा क्षेत्र के खुशहाल गंज में मो. फाजिल किंग वॉच नाम से दुकान चलाता है. पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी दुकान पर अपनी खराब घड़ी को बनवाने गई थी. उनका आरोप है कि दुकानदार ने उनकी बेटी को दुकान के अंदर बुला कर अश्लील हरकत की.
इंस्पेक्टर पारा श्री कांत राय ने बताया की बुधवार शाम को घड़ी बनवाने दुकान पर गई छात्रा के साथ दुकानदार ने छेड़छाड़ की. पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी मो. फाजिल को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.