लखनऊ : अलकनंदा एनक्लेव से पुलिस ने मंगलवार सुबह तीन थाईलैंड की युवतियों को हिरासत में लिया था. जिनसे पूछताछ की जा रही है. अलकनंदा एनक्लेव के फ्लैट नंबर 102 में युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिली थी. पूछताछ में पता चला है कि एक युवती लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे के पास स्पा में काम करती है और अपने दोस्त प्रदीप सिंह के साथ अलकनंदा एनक्लेव के फ्लैट नंबर 102 में किराए पर रहती है.
पुलिस के अनुसार प्रदीप सिंह इस अपार्टमेंट में किराए पर रहता था. साथ में बर्लिंगटन चौराहे पर स्पा सेंटर में काम करने वाली थाईलैंड निवासी युवती भी रहती थी. बताया जा रहा है कि दोनों लिविंग रिलेशनशिप में रहते थे. यह युवती 2 सितंबर 2022 से लखनऊ में रह रही है. पांच दिन पहले 12 सितंबर को इसका वीजा समाप्त हो चुका है. इस बाबत पुलिस ने एफआरओ को इस संदर्भ में सूचित कर दिया है.
पूछताछ में सामने आया है कि अगस्त में एक और महिला थाईलैंड से लखनऊ पहुंची थी वह भी इसी फ्लैट में रह रही थी. बताया जा रहा है कि यह भी प्रदीप सिंह और लखनऊ के स्पा सेंटर में काम करने वाली थाईलैंड की महिला की दोस्त है. इन दोनों के बीच एक ही फ्लैट में रहने और किराया शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई थी. जिस दिन घटना हुई है ठीक उस दिन भी थाईलैंड से एक और महिला लखनऊ पहुंची थी. जिसे भी इस फ्लैट में लाया गया था. व्हाट्सएप चैट से यह अंदाजा लगाया गया है कि यह महिला भी फ्लैट शेयरिंग के नाम पर लखनऊ आई थी. तीसरी महिला टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ पहुंची है.