संभल: जिले में रविवार को मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई जबकि 2 लोग झुलस गए. उन्हे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
दरअसल, नखासा थाना इलाके के गांव बजेड़ा में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई. इस पर गांव निवासी शकील अहमद (35) अपने दो साथियों भूरा और मिंजार के साथ खेत में भरा हुआ पानी निकालने के लिए गया था. इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर किसान शकील अहमद, भूरा और मिंजार झुलस गए. वहीं, आकाशीय बिजली गिरने की खबर सुनकर परिवार एवं गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
संभल में किसान के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, मौत - Farmer died due to lightning in Sambhal
संभल में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई और दो झुलस गए. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
सूचना पर थाना पुलिस और तहसील प्रशासन की मौके पर पहुंची और तीनों को सरकारी अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने शकील अहमद को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 किसानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, शकील अहमद के भाई जमील अहमद ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 11 बजे के करीब हुआ था. बिजली गिरने से उसके भाई की मौत हो गई. शकील अहमद अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चों को छोड़ गया है.
इस मामले में एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, 2 किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए हैं, जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मृतक किसान के परिवार को सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी. जिसके तहत ₹500000 की धनराशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी.
यह भी पढे़ं: आकाशीय बिजली गिरने से मनरेगा मजदूर की मौत, 12 घायल