उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में घर में घुसे लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की हत्या की - लखनऊ की क्राइम न्यूज

लखनऊ में घर में घुसे लुटेरों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाईं हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 7:13 PM IST

लखनऊ: राजधानी में तीन लुटेरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. गाजीपुर इलाके में रहने वाली बुजुर्ग नफीस फातिमा के घर बदमाशों ने घुस कर लूटपाट की और विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहींं, फोरेंसिक की टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी के गाजीपुर थानांतर्गत शक्तिनगर में 59 वर्षीय नफीस फातिमा अपने पति वसीम के साथ रहती थीं. बुधवार करीब डेढ़ बजे नफीस के घर अस्पताल से एक कंपाउंडर आया था. बार-बार डोर बेल बजाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो कंपाउंडर ने घर से बाहर गए वसीम को कॉल की. इस बीच अंदर से तीन व्यक्ति दौड़ते हुए बाहर निकले और फरार हो गए. कंपाउंडर ने अंदर जाकर देखा तो घर का समान बिखरा पड़ा था और नफीस फातिमा खून से लथपथ पड़ी थी. कंपाउंडर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

पुलिस के मुताबिक तीन लुटेरे नफीस फातिमा के घर लूट के इरादे से घुसे थे. विरोध करने पर उन्होंने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. लुटेरों को घर आए कंपाउंडर ने देखा है, ऐसे में स्केच आर्टिस्ट से स्केच बनवाया जा रहा है. इसके अलावा पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीम गठित कर दी गई है. पुलिस हत्याकांड के खुलासे में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.


ये भी पढ़ेंः बुलंदशहर में सनकी युवक ने ब्लेड से काटा शरीर, बोतल में भरा खून

ABOUT THE AUTHOR

...view details