उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए वीसी रहे आईएएस अफसर ने 100 करोड़ की सरकारी जमीन एक करोड़ में बेच दी - एलडीए में 100 करोड़ रुपये का घोटाला

अवकाश प्राप्त आईएएस अफसर ने 100 करोड़ रुपये का घोटाला समायोजन के एक मामले में किया था. इन्होंने एक बिल्डर को कौड़ियों के दाम जमीन दे दी थी. जांच के बाद इसे निरस्त किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 4:40 PM IST

लखनऊ:विजिलेंस और सीबीआई जांच में घिरे अवकाश प्राप्त आईएएस अफसर सत्येंद्र कुमार सिंह ने एलडीए उपाध्यक्ष रहते हुए 100 करोड़ रुपये का घोटाला समायोजन के एक मामले में किया था. नदी में समाहित जमीन के बदले एक बिल्डर को व्यवसायिक व ग्रुप हाउसिंग भूखंड कौड़ियों के दाम में दिए गए थे और इसकी रजिस्ट्री भी की गई थी. लंबे समय तक जांच किए जाने के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर इस समायोजन को निरस्त किया गया. 100 करोड़ कीमत के पांच भूखंड बिल्डर को केवल 1.10 करोड़ रुपए की कीमत पर दिए गए हैं.

सेवानिवृत आईएएस अफसर ने किया घोटाला

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि मेसर्स राज गंगा डेवलपर्स पार्टनर संचित अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2006 को प्रार्थना पत्र दिया था कि गोमती नगर के ग्राम-मलेशेमऊ के क्षेत्रफल 6070 वर्गमीटर के बदले इतने ही क्षेत्रफल की अविकसित भूमि प्राधिकरण की योजना में किसी अन्य जगह उपलब्ध कराई जाए. ग्राम-मलेशेमेऊ की भूमि बन्दोबस्ती अभिलेखों में महादेव प्रसाद पुत्र पुत्तू लाल के नाम दर्ज थी. इसे महादेव प्रसाद ने 19 जनवरी को पंजीकृत विलेख के माध्यम से राज गंगा डेवलपर्स के पक्ष में बेचा. विक्रय पत्र के आधार पर राज गंगा डेवलपर्स का नामांतरण भी राजस्व अभिलेखों में हो गया.

एलडीए ने शहीद पथ, गोमती नगर विस्तार योजना में मलेशेमऊ सहित अन्य गांवों की 1146.75 एकड़ भूमि का अधिग्रहण वर्ष 2000 में किया था. इसमें ग्राम-मलेशेमऊ का खसरा संख्या-673क गोमती में होने के कारण इसे शामिल नहीं किया गया. 6070 वर्गमीटर भूमि के बदले राज गंगा डेवलपर्स को प्राधिकरण की गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-4 में 6070 वर्गमीटर भूमि समायोजित कर दी गई. इसके एवज में फर्म की तरफ से 25 लाख रूपये प्राधिकरण में जमा कराए. 08 मई 2015 को तत्कालीन उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने राज गंगा डेवलपर्स द्वारा पूर्व में जमा कराई गई धनराशि को समायोजित कर दिया तथा वाह्य विकास शुल्क वर्तमान दर से लेते हुए पूर्व आवंटित भूखंड की रजिस्ट्री राज गंगा डेवलपर्स के पक्ष में करने को लेकर आर्डर कर दिया. राज गंगा डेवलपर्स ने 84 लाख 98 हजार रुपये जमा कराए और भूखंडों की रजिस्ट्री अपने पक्ष में कराई.

उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मेसर्स राज गंगा डेवलपर्स को गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में शहीद पथ के पास 18 मीटर चौड़ी सड़क पर ग्रुप हाउसिंग व व्यवसायिक उपयोग के भूखंड समायोजित किए गए थे. जांच के आधार पर भूखंड संख्या-1269ए, 1269बी, 1269सी, 1269डी तथा 1269ई का समायोजन निरस्त किया गया है. इन भूखंडों की वर्तमान कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. प्राधिकरण इन प्लाटों को कब्जे में लेने की कार्रवाई करेगा.

भ्रष्टाचार के कई मामलों में सत्येंद्र कुमार सिंह का नाम सामने आ चुका है. सेवानिवृत्ति के बाद सत्येंद्र कुमार सिंह के ठिकानों पर सीबीआई का छापा भी पड़ा था. उनके खिलाकी विजिलेंस जांच भी शुरू हुई थी. समायोजन के सैकड़ों मामले जो गड़बड़ थे, सत्येंद्र कुमार सिंह के समय एलडीए में हुए थे. अधिकतर मामलों में गोमती नगर विस्तार के प्लाटों में ही गड़बड़ घोटाला किया गया था.

यह भी पढ़ें:मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर मामले में एक बार फिर नहीं हो सकी सुनवाई, जानिए क्या रही वजह?

Last Updated : Sep 26, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details