लखनऊ :राजधानी लखनऊ में लगातार सेक्सटॉर्शन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. तीन दिन पहले सेक्सटॉर्शन का शिकार एक व्यापारी ने अपनी जान दे दी थी. वहीं, अब सेवानिवृत्त सहायक अभियंता सेक्सटॉर्शन गैंग का शिकार हुए हैं. भुक्तभोगी का कहना है कि सोलर पैनल सिस्टम दिखाने के बहाने से जानकीपुरम बुलाकर नशीली चाय देकर बेहोश कर दिया गया. इसके बाद एक युवती ने उनका अश्लील वीडियो व फोटो बना लिया और दो लाख रुपये की डिमांड कर रही है. इस बाबत पीड़ित ने आशियाना थाने में केस दर्ज कराया है.
आशियाना इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त सहायक अभियंता सेक्सटॉर्शन का शिकार हुए हैं. आशियाना के सेक्टर-जी इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त सहायक अभियंता के मुताबिक कुछ दिन पहले जानकीपुरम कुर्सी रोड निवासी जावेद नाम के एक युवक से सोलर पैनल सिस्टम को लेकर बात हुई थी. जावेद ने कई बार फोन किया और जानकीपुरम अपने पते पर सोलर पैनल सिस्टम दिखाने के लिए बुलाया. इसके बाद वह जावेद के बताए पते पर पहुंचे, जहां जावेद से मुलाकात के दौरान चाय पीने के बाद उनको होश नहीं रहा. इसी दौरान आरोपी ने एक युवती की मदद से उनके अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए. कुछ देर के बाद जब होश आया तो उन्होंने सोलर पैनल सिस्टम लेने से मना कर दिया.