उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला कारागार गोसाईगंज में बंद कैदी ने की आत्महत्या, बैरक में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ के गोसाईगंज जिला कारागार में बंद कैदी ने जान (Gosaiganj District Jail prisoner suicide) दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Gosaiganj District Jail prisoner suicide
Gosaiganj District Jail prisoner suicide

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 3:43 PM IST

लखनऊ :राजधानी में जिला कारागार गोसाईगंज में बंद कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी पर पांच मुकदमे दर्ज थे, उस पर इनाम भी घोषित किया गया था. घटना के बाद से जेल में अफरातफरी मची रही. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कैदी ने आत्महत्या क्यों की, अभी तक की जांच में इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है.

बंदी पर पूर्व में घोषित किया गया था इनाम :वरिष्‍ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी के मुताबिक 15 फरवरी 2019 को आलमबाग थाने की पुलिस उज्जवल भट्ट पुत्र संजीव कुमार शर्मा निवासी 554 /150 छोटा बरहा आलमबाग को गिरफ्तार कर लाई थी. उज्जवल पर 5 गम्भीर मुकदमे दर्ज थे. वह फरार चल रहा था. इसकी वजह से उस पर इनाम भी घोषित किया गया था.

कैदी कई दिनों से परेशान चल रहा था.

रविवार की देर रात की आत्महत्या :उज्जवल भट्ट ने कारागार के सर्किल नंबर 1 में‌ रविवार रात 4 बजे के बीच आत्महत्या कर ली. इसके बाद उसका शव बैरक में मिला. बंदी उज्जवल भट्ट कई दिनों से खाना-पीना भी सही से नहीं खा रहा था. वह किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था. सूचना के बाद गोसाईगंज थाना के जेल चौकी प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे.

परिजनों से जानकारी जुटा रही पुलिस :पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि बंदी उज्जवल भट्ट ने आत्‍महत्‍या क्‍‍‍‍‍‍यों की, इसके बारे मेंं पता नहीं चल सका है. पुु‍लिस परिजनों से संपर्क कर मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें :छात्रा ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, नीचे युवक ने बचाई जान

कोटा में तैयारी कर रहे महराजगंज के युवक ने की आत्महत्या, बैंक का कर्ज न चुका पाने से था परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details