लखनऊ :राजधानी में जिला कारागार गोसाईगंज में बंद कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी पर पांच मुकदमे दर्ज थे, उस पर इनाम भी घोषित किया गया था. घटना के बाद से जेल में अफरातफरी मची रही. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कैदी ने आत्महत्या क्यों की, अभी तक की जांच में इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है.
बंदी पर पूर्व में घोषित किया गया था इनाम :वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी के मुताबिक 15 फरवरी 2019 को आलमबाग थाने की पुलिस उज्जवल भट्ट पुत्र संजीव कुमार शर्मा निवासी 554 /150 छोटा बरहा आलमबाग को गिरफ्तार कर लाई थी. उज्जवल पर 5 गम्भीर मुकदमे दर्ज थे. वह फरार चल रहा था. इसकी वजह से उस पर इनाम भी घोषित किया गया था.
रविवार की देर रात की आत्महत्या :उज्जवल भट्ट ने कारागार के सर्किल नंबर 1 में रविवार रात 4 बजे के बीच आत्महत्या कर ली. इसके बाद उसका शव बैरक में मिला. बंदी उज्जवल भट्ट कई दिनों से खाना-पीना भी सही से नहीं खा रहा था. वह किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था. सूचना के बाद गोसाईगंज थाना के जेल चौकी प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे.