उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में ग्राहक बनकर पुलिस ने स्पा सेंटर में मारा छापा, संचालक समेत सात लोग गिरफ्तार, तीन युवतियां भी हिरासत में - लखनऊ की खबरें

लखनऊ में ग्राहक बनकर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा. संचालक समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 6:23 AM IST

लखनऊः विभूतिखंड के विपुलखंड स्थित एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात पुलिस ने कस्टमर बनकर छापा मारा और देह व्यापार के मामले का खुलासा किया. स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर संचालक समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान बरामद कर तीन युवतियों को भी पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस को मिशन मुक्ति फाउंडेशन की तरफ से इसकी सूचना मिली थी. स्कूली गर्ल को विभूतिखंड थानाक्षेत्र के विपुलखंड स्थित मंत्री आवास के सामने एक स्पा सेंटर में देह व्यापार कराए जाने की आशंका जताई गई थी. इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने एसपी 1090 रुचिता चौधरी और एसीपी बीकेटी अभिनव के निर्देशन में छापेमारी की.

इसके बाद पुलिस विभूतिखंड क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर में कस्टमर बनकर पहुंची. इसके बाद पता चल यहां देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है. अचानक पुलिस फोर्स को देख स्पा सेंटर में मौजूद लोग भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर सात लोगों को दबोच लिया है.


छापेमारी के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि एनजीओ संचालक ने स्पा सेंटर में पकड़े गए युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है. स्थानीय पुलिस ने अधिकारिक तौर पर स्पा सेंटर में पकड़े गए लोगों के नाम उजागर नहीं किए है, लेकिन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में दीवार तोड़कर घर में जा घुसा बेकाबू ट्रक, सो रहे सभी लोग बाल-बाल बचे

ये भी पढ़ेंः नामिश की मौत के बाद भी नहीं सुधर रहे बच्चे, फिर छात्र ने सड़क पर की स्केटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details