लखनऊः विभूतिखंड के विपुलखंड स्थित एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात पुलिस ने कस्टमर बनकर छापा मारा और देह व्यापार के मामले का खुलासा किया. स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर संचालक समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान बरामद कर तीन युवतियों को भी पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस को मिशन मुक्ति फाउंडेशन की तरफ से इसकी सूचना मिली थी. स्कूली गर्ल को विभूतिखंड थानाक्षेत्र के विपुलखंड स्थित मंत्री आवास के सामने एक स्पा सेंटर में देह व्यापार कराए जाने की आशंका जताई गई थी. इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने एसपी 1090 रुचिता चौधरी और एसीपी बीकेटी अभिनव के निर्देशन में छापेमारी की.
इसके बाद पुलिस विभूतिखंड क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर में कस्टमर बनकर पहुंची. इसके बाद पता चल यहां देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है. अचानक पुलिस फोर्स को देख स्पा सेंटर में मौजूद लोग भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर सात लोगों को दबोच लिया है.