लखनऊ में पुराने ड्राइवर ने पैसों की तंगी के चलते बुजुर्ग महिला की हत्या की थी - लखनऊ की न्यूज
लखनऊ में पुराने ड्राइवर ने पैसों की तंगी के चलते बुजुर्ग महिला की हत्या की थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या उन्हीं के पुराने ड्राइवर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दी थी. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में दो आरोपी संतोष और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुराने ड्राइवर जितेंद्र ने ही लूट करने की योजना बनाई थी और नफीस के घर अपने साथियों के साथ घुसा था. इतना ही नही लूट करने के लिए जितेंद्र ने मृतका नफीस के पति वसीम को उसके घर से तीन किलोमीटर दूर किसी काम से बुलवाया था. फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी इरशाद की तलाश कर रही है.
संयुक्त पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरी ने बताया कि बुधवार को करीब डेढ़ बजे गाजीपुर में शक्तिनगर स्थित एफएम अपार्टमेंट में रहने वाली 65 वर्षीय नफीस फातिमा की हत्या कर दी गई थी. घर से तीन लाख के जेवर भी गायब थे. मृतका बुजुर्ग के पति वसीम ने बताया कि वह उस वक्त नमाज पढ़ने के लिए गए थे, इस दौरान उन्हें उनके पुराने ड्राइवर जितेंद्र का कॉल आया और उन्हे पॉलीटिकनिक चौराहे पर बुलाया था. इसी दौरान उन्हें उनकी पत्नी का ब्लड सैंपल लेने पहुंचे लैब टेक्नीशियन ने बताया कि उनकी पत्नी की हत्या हो गई है. आकाश कुलहरी ने बताया कि वसीम के बयान के आधार पर उन्होंने जितेंद्र की तलाश शुरू की थी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि अयोध्या निवासी जितेंद्र के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने पर उसकी लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई और गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने बताया कि वसीम ने उसे एक माह पहले ही निकाला था, जिसके बाद उसे पैसों की तंगी होने लगी थी. चूंकि वह वसीम के घर जाया करता था, ऐसे में उसे हर चीज को जानकारी दी इसलिए उसने अपने अयोध्या के ही साथी संतोष और इरशाद के साथ मिलकर वसीम के घर लूट करने की योजना बनाई थी और बुधवार को वो पहुंचे थे.
जितेंद्र ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि जब वह वसीम के घर पहुंचा था तो नफीस फातिमा ने ही दरवाजा खोला था और उन्हे उसके साथियों के साथ अंदर बुलाया था. अंदर जाते ही तीनों ने घर में रखे तीन लाख की कीमत के जेवर उठा लिए थे. इस दौरान नफीस विरोध करने लगी तो उसका गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया था. आकाश कुलहरी ने बताया कि लूट व हत्याकांड में शामिल तीसरा आरोपी इरशाद फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Jyoti Maurya: साधारण घर से ससुराल आई बहू कैसे बनी SDM, आखिर 13 साल बाद पति-पत्नी क्यो हो रहे दूर