लखनऊ:नेपाल से 9 दिन के बच्चे का इलाज कराने लखनऊ पहुंचे परिजनों को निजी अस्पताल ने इलाज के नाम पर लूट लिया. यहां बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने बच्चे को भर्ती कर लिया. भर्ती के 2 दिन बाद परिजन पैसा जुटाने नेपाल लौट गए. 20 दिन बीतने के बाद भी परिजन वापस नहीं आए. इस दौरान रविवार को एनआईसीयू में भर्ती बच्चे ने दम तोड़ दिया. ट्रॉमा सेंटर प्रशासन ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जानकारी पुलिस को दी.
नेपाल के बच्चे की इलाज के दौरान मौतःजानकारी के अनुसार नेपाल की रहने वाली ननकी को बीते माह नेपाल में प्रसव हुआ था. इस दौरान बच्चे का पेट और सांस की नली आपस में जुड़ी थी. नेपाल से परिजन बच्चे को इलाज के लिए लखनऊ लेकर आए. राजधानी में नेपाली सिडिकेंट के तहत काम करने वाले निजी अस्पतालों ने बच्चे के इलाज के नाम पर लूट किया. यहां बच्चे की हालत गंभीर बताकर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया. ट्रॉमा सेंटर में करीब 20 दिन पहले बच्चे को भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद ऑपरेशन की सलाह दी. परिजन इलाज की रकम जुटाने की बात कहकर नेपाल वापस लौट गए. भर्ती के 2 दिन बाद डॉक्टरों ने बच्चे की मुफ्त सर्जरी की. जिसके बाद से बच्चा एनआईसीयू में भर्ती था. रविवार की सुबह इलाज दौरान बच्चे की मौत हो गई. डॉक्टर व स्टॉफ ने बच्चे की फाइल पर लिखे नंबर पर कई दफा कॉल किया. लेकिन परिजनों ने बात नहीं हो सकी. ट्रॉमा सेंटर प्रशासन ने पुलिस को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पीजीआई में ऑरबिट्ल सर्जरी का 8वां सम्मेलनःआंखों में सूजन के साथ आंख का आकार बढ़ रहा है. नजर कम होने के साथ ही धुंधला दिखना, जलन, पानी आना, लाल होना. रोशनी पड़ने पर आंखों का चमकना. यह लक्षण दिखने पर नजर अंदाज न करें. यह लक्षण आंख में ट्यूमर और थायराइड के हो सकते हैं. तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह लें.