उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दामाद के साथ भागी सास, दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग - दामाद और सास की प्रेमी कहानी

लखनऊ जिले में एक महिला अपने दामाद के साथ नकदी और जेवरात लेकर भाग गई. महिला के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

दामाद के साथ भागी सास
दामाद के साथ भागी सास

By

Published : Jun 23, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 6:52 AM IST

लखनऊः रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई. यहां एक सास का अपने दामाद पर ही दिल आ गया. बताया जा रहा है कि दोनों का लगभग दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और रविवार को सास नकदी व जेवरात लेकर अपने दामाद के साथ भाग गई. महिला के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक रितेश ने मंगलवार को अपने जीजा के खिलाफ रहीमाबाद थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके जीजा रविवार रात लगभग आठ बजे नकदी व जेवर सहित उसकी मां को भगा ले गए. रितेश ने बताया कि उनकी बहन की शादी लगभग दस साल पहले रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. उनके दो बेटियां व लगभग चार साल का एक बेटा है. मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण उनकी बहन ने दो साल पहले लखनऊ में आत्महत्या कर ली थी.

इसके बाद से जीजा, दो बेटियां व एक बेटा उनके (रितेश) साथ अतरौली के एक गांव में रह रहे थे. ससुराल में रहने के दौरान बहनोई और उनकी मां एक-दूसरे से प्यार करने लगे. यह प्रेम प्रसंग लगभग दो साल से चलता आ रहा है. रविवार की रात लगभग आठ बजे बहनोई मोटरसाइकिल से घर आए और मां को लेकर भाग गए. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि मां उसके बहनोई के घर पर है.

थाना प्रभारी अख्तियार अहमद अंसारी के मुताबिक, दोनों पक्षों को थाने बुलाकर दोनों की बाते सुनी गई तो पता चला कि सास व दामाद में दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. मां ने घर जाने से इनकार कर दिया और अपने दामाद के साथ रजामंदी से रहने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने दोनों को जाने दिया.

पढ़ेंः 10 साल छोटे व्यक्ति से मां ने की शादी, आपत्तिजनक हालत देखकर बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

Last Updated : Jun 24, 2023, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details