लखनऊ : राजधानी में निजी इंस्टिट्यूट की एक छात्रा ने दो लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं छात्रा ने आरोप लगाया है कि कॉलेज जाते समय आरोपियों ने उसे किडनैप करने की कोशिश भी की. स्थानीय लोगों को आता देख आरोपित वहां से भाग निकले छात्रा ने थाने पहुंचकर दो आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा ने बताया कि कोचिंग जाते समय आरोपित उसका पीछा किया करते थे.
Crime News : इंस्टीट्यूट जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी, किडनैपिंग की कोशिश, FIR दर्ज - छेड़छाड़ का आरोप
ठाकुरगंज इलाके में शोहदों ने सरेराह छात्रा से छेड़छाड़ की. छात्रा का आरोप है कि विरोध करने पर किडनैप करने की कोशिश की. छात्रा ने दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक, ठाकुरगंज निवासी पीड़िता के मुताबिक, वह एक निजी इंस्टीट्यूट की छात्रा है. 22 जुलाई को वह इंस्टीट्यूट जा रही थी वह घर से निकलकर कुछ दूर पहुंची तभी बालागंज के बरौरा हुसैनबाड़ी निवासी धीरज उर्फ गोलू व महिपतमऊ के रवि ने उसे रोक लिया. दोनों उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे. विरोध पर आरोपितों ने उसे खींचकर बाइक पर बिठाने का प्रयास किया. विरोध पर राहगीरों को जुटता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. पीड़िता का आरोप है कि बीते कुछ दिन से आरोपित इंस्टीट्यूट जाते समय उसका पीछा करते थे.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक, 'दबंगों ने कॉलेज जा रही छात्रा को रोककर सरेराह छेड़छाड़ की. विरोध करने पर खींचकर बाइक पर बिठाकर अगवा करने का प्रयास किया. चीख पुकार पर आस-पास के लोगों को जुटता देख आरोपित भाग निकले. यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में दो आरोपित धीरज व रवि के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में लग गई है.'