लखनऊः शहर के सआदतगंज मे तैनात दो सिपाहियों पर ताल कटोरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. परिजनों का आरोप है कि घर मे साथ में सोई बेटी के गायब होने पर खोजबीन की तो वह मुहल्ले में ही किराए के मकान में रह रहे सिपाही के कमरे में मिली. इस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पिता की शिकायत के बाद दो सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. आरोपी सिपाही नकुल को निलंबित कर गुपचुप तरीके से जेल भेज दिया गया.
लखनऊ के एक मोहल्ले में रहने वाली छात्रा के पिता के मुताबिक शनिवार सुबह पांच बजे के करीब उनकी 13 वर्षीय बेटी संदिग्ध हालात में लापता हो गई. कक्षा आठ में पढ़ने वाली बेटी के गायब होने पर उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी बीच बेटी पड़ोस में रहने वाले सिपाही नकुल के घर में होने की जानकारी हुई, जो पहले से बेटी पर नजर रखे था. घर का दरवाजा खटखटाने पर उसके साथी हाकिम ने दरवाजा खोला. घर के अंदर जाते ही देखा तो बदहवास हालत में बेटी बैठी मिली. सिपाही को पकड़ने की कोशिश की तो उसने मारपीट की और धक्का देकर भाग गया. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे जहां काफी देर तक कार्रवाई नहीं हुई. गुस्साए परिजनो ने थाने में जमकर हंगामा किया.