उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी कैबिनेट के मंत्री के घर में घुसी बेकाबू कार, चालक घायल - मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

लखनऊ में एक कार योगी के मंत्री के घर में घुस गई हादसे में कार चालक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया है कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

योगी के मंत्री के घर में घुसी बेकाबू कार
योगी के मंत्री के घर में घुसी बेकाबू कार

By

Published : Aug 5, 2023, 10:49 PM IST

लखनऊ:राजधानी के हजरतगंज में शनिवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के आवास की दीवार से टकरा गई. हादसे में कार का चालक घायल हो गया है. गंभीर घायल चालक को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया हैं. वहीं, चालक के अलावा कोई अन्य घायल नहीं हुआ है.

योगी के मंत्री के घर में घुसी बेकाबू कार

योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का गौतम पल्ली क्षेत्र में सरकारी आवास है. शनिवार को एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर मंत्री के घर का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गई. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कार संजय नाम का व्यक्ति चला रहा था, जो हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गया है. कार चालक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

योगी के मंत्री के घर में घुसी बेकाबू कार
मंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि वीवीआईपी गेस्ट की तरफ से होंडा अमेज कार आ रही थी. तभी अनियंत्रित होकर अचानक गेट में घुस गई. आनन-फानन में सभी लोग गाड़ी के पास पहुंचे, तो कार में खून से लथपथ एक युवक मौजूद था. पुलिस के मुताबिक ट्रॉमा सेंटर में घायल युवक का इलाज चल रहा है. हादसा कैसे और क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी.वहीं, इस मामले में डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि हजरतगंज में शनिवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के आवास की दीवार से टकरा गई. हादसे में कार चालक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details