लखनऊ:जिले शनिवार को एक निर्माणाधीन होटल की लिफ्ट टूट गई. जिसमें दो लोगो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर 6 ए में एक फाइव स्टार होटल का निर्माण हो रहा था. जिसमें रविवार को मार्बल टाइल्स लगाने का काम मजदूर कर रहे थे. इस दौरान लिफ्ट से ठेकेदार योगेश मिश्रा(42) मजदूर भरत लाल(41) के साथ लिफ्ट से सामान लेकर नीचे आ रहा था. लेकिन जैसे ही दोनों लिफ्ट में सामान रख कर नीचे की तरफ जाने लगे, तभी लिफ्ट टूट गई. जिससे योगेश और भरत लाल के साथ एक और मजदूर घायल हो गए.मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने ठेकेदार योगेश मिश्रा और मजदूर भरत लाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, तीसरे घायल को इलाज अस्पताल में चल रहा है.
वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वृंदावन सेक्टर 6 ए में एक फाइव स्टार होटल का निर्माण कार्य हो रहा था. जिसमें लोहे की टेंपरे डीलिप लगी थी. लिफ्ट के टूट जाने से 2 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.