लखनऊ:उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक रिश्तेदार और उसके साथी ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया और वीडियो बना लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा आरोपी अभी फरार है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा. मामला फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के मुताबिक, 10 अगस्त की सुबह किशोरी का पिता अपनी पत्नी के साथ कोर्ट किसी काम से गया था. इस दौरान उसकी 15 साल की बेटी घर पर अकेली थी. तभी पिता की ससुराल की तरफ का एक रिश्तेदार अपने साथी राजाराम के साथ घर पहुंच गया. किशोरी का आरोप है कि इसके बाद दोनों ने उसे खेत दिखाने का बहाना कर घर से बाहर बुला लिया. जब वह गांव के बाग में पहुंची तो दोनों ने किशोरी को दबोच लिया. इसके बाद दोनों ने उसके साथ रेप किया.
किशोरी का आरोप है कि इस दौरान राजाराम ने पूरी घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. दोनों ने किशोरी को किसी के सामने मुंह न खोलने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए. इसके बाद जब शाम को किशोरी के माता-पिता कोर्ट से घर लौटे तो उसने आपबीती सुनाई. यह सुनकर मां-बाप के पैरों तले जमीन खिसक गई. पिता तुरंत किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और गैंगरेप का केस दर्ज कराया. पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा.