लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को 30 साल पुराने दुराचार के एक मुकदमे में सत्र अदालत द्वारा दोष सिद्ध करार दिए जाने के फैसले को पलटकर अभियुक्त को बरी कर दिया है. अभियुक्त को सत्र अदालत ने 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी. यह निर्णय न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला की एकल पीठ ने दयानंद पांडेय की अपील पर पारित किया है.
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत के निर्णयों को जिक्र किया. जिसमें कहा गया है कि दुराचार के मामलों में पीड़िता द्वारा बताई गई कहानी संदेह के घेरे में है. इसके अलावा उसके बयान के सिर्फ एक हिस्से के आधार पर अभियुक्त को दोषी नहीं करार दिया जा सकता है. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत दुराचार के मामलों में पीड़िता के बयान को एक घायल गवाह के बयान जैसा माना जाएगा. लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि उसके बयान को बिना अपवाद के सत्य मान लिया जाए. न्यायालय ने कहा कि दुराचार के मामले में यदि पीड़िता के बयानों में विरोधाभास है तो मात्र उसकी गवाही पर अभियुक्त को दोष सिद्ध नहीं किया जा सकता है.