लखनऊ :राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर सात में एक घर में चोरों ने लाखों रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिये. घटना के वक्त मकान में कोई नहीं था. जानकारी के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर दी है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी सेक्टर सात में एक घर लाखों रुपये की चोरी हो गई. पीड़ित नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 'वह बहन पूजा और जीजा अवनीस के मकान में रहता है. जीजा सेना में हैं. इस समय अंबाला में तैनात हैं. 25 तारीख को बहन को छपरा छोड़ने गया था, जब 27 की सुबह वापस लौटा तो देखा बाहर का दरवाजा बंद था और अंदर के सभी ताले टूटे पड़े थे. अलमारी में रखे 6 लाख नगद व 5 लाख से अधिक जेवरात गायब थे. अगले महीने मेरी शादी है उसी के लिए नगदी व जेवरात इकट्ठा किए गए थे, इसमें से कुछ जेवरात बहन के भी थे.'
उन्होंने बताया कि 'घटना की सूचना तुरंत 112 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पीड़ित का आरोप है कि कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज साउथ सिटी पहुंचे, उनसे भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने कहा कि नगदी और जेवरात को तहरीर में कम दर्शाइए तभी मुकदमा लिखा जाएगा. पीड़ित का आरोप है कि जब इस तरह पुलिस करेगी तो आगे खुलासा कैसे होगा.' इस मामले में पीड़ित ने कई अधिकारी को जानकारी दी है.