उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आईटीआरसी टेक्नीशियन की लोडर की टक्कर से मौत - लखनऊ में सड़क हादसा

लखनऊ में एक सड़क हादसे में आईटीआरसी टेक्नीशियन की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 8:27 AM IST

लखनऊः गाजीपुर में खाना खाकर घर के बाहर टहलने निकलने आईटीआरसी के टेक्नीशियन को बेक़ाबू लोडर ने टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. पुलिस लोडर चालक की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, इंदिरानगर सी- ब्लॉक निवासी अभिजीत बोस के मुताबिक पिता सुनील कुमार बोस (58) आईटीआरसी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे. सात वर्ष पूर्व एक प्रोजेक्ट के मामले में कोर्ट में केस चल रहा था तब से वह घर पर ही रह रहे थे. सुनील कुमार रात में खाना खाकर टहलने निकले थे, वह एचएएल के पास पहुंचे तभी एक लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला.


इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक एचएएल के पास तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से आईटीआरसी के टेक्नीशियन की मौत हो गई. वहीं हादसे को अंजाम देकर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला. गाजीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वाहन को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः लोगों के जीवन में खुशियां ला रहा आईएएस अफसर का 'मिशन मुस्कान', अपनों से मिल चुके कई बिछड़े बच्चे

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, राहुल गांधी और प्रियंका यूपी की किसी सीट से नहीं जीत पाएंगे लोकसभा चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details