लखनऊ : राजधानी में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गर्दन पर ब्लेड मारकर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद खुद को भी जख्मी कर लिया. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रेमी और प्रेमिका को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. प्रेमी की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवती के परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज था युवक :लखनऊ के कैसरबाग स्थित एक होटल में प्रेमिका को बुलाकर प्रेमी ने उसकी गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया. इसके बाद खुद का भी गला रेत डाला. प्रेमिका की दूसरे युवक से शादी तय हो गई थी. इससे प्रेमी नाराज चल रहा था. प्रेमी ने गुरुवार को प्रेमिका को होटल में मिलने के लिए बुलाया. यहां युवती के रिश्ते को लेकर दोनों में विवाद हो गया. युवक ने ब्लेड निकालकर प्रेमिका की गर्दन पर वार कर दिया. इससे प्रेमिका चीखने-चिल्लाने लगी.