उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेकाबू कार ने 120 की रफ्तार में युवक को मारी टक्कर, अलाव ताप रही महिला को भी कुचला, दोनों की मौत - कार टक्कर महिला

लखनऊ के मोहनलाल गंज में एक बेकाबू कार ने सड़क पार कर रहे मजदूर को टक्कर (car collision youngman woman death) मार दी. इसके बाद अलाव ताप रही महिला को भी कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

े्पप
पि्ेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 6:41 AM IST

लखनऊ :मोहनलालगंज में मंगलम ढाबे के पास सोमवार को रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे मजदूर को टक्कर मार दी. इसके बाद कुछ दूरी पर अलाव ताप रही महिला को भी कुचल गिया. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. पहिए के नीचे फंसी महिला को देख कार चालक भागने लगा. लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला और मजदूर को अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद ड्राइवर का मेडिकल चेकअप कराया गया. शुरुआती पड़ताल में कार की स्पीड 120 किमी घंटा होने की बात सामने आई है. कार का तकनीकी मुआयना भी कराया जाएगा.

मौत बन सड़कों पर दौड़ रहीं गाड़ियां :सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ियां मौत बनकर दौड़ती हैं. रात में 90 प्रतिशत हादसों का कारण तेज रफ्तार और नशा ही होती है. इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव ने बताया कि कीर्तिखेड़ा निवासी जगदीश (35) मंगलम ढाबे पर काम करता था. सोमवार को वह ढाबे के सामने सड़क पार कर रहा था. इस दौरान रायबरेली की तरफ से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी. इससे वह कई फीट हवा में उछलने के बाद सड़क पर जा गिरा. इससे उसका सिर फट गया. मजदूर को टक्कर मारने के बाद कार साइन बोर्ड से टकराते हुए अलाव ताप रही निगोहा निवासी रघुरा (45) को भी कुचल दिया.

कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार :हादसे से बाद लोगो की भीड़ जुट गई. कार के पहिए के नीचे महिला को फंसा देखकर चालक ने भागने की कोशिश की. इस पर लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लोगों ने चालक को पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद गंभीर रूप से दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि निगोहां मस्तीपुर निवासी रघुरा की बेटी रामेश्वरी को प्रसव पीड़ा होने पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था .बेटी की तीमारदारी के लिए रघुरा रात अस्पताल में रुकी थी. ठंड ज्यादा होने के कारण वह अस्पताल के बाहर अलाव ताप रहीं थी. इस दौरान हादसा हो गया. इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया कि फतेहपुर निवासी उत्कर्ष कार चला रहा था. वह रायबरेली से इन्दिरा नगर जाने के लिए निकला था. ड्राइवर का मेडिकल चेकअप कराया गया है. मोहनलालगंज कोतवाली में रघुरा के बेटे सुजीत ने उत्कर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वाराणसी में कार ने कारीगर को रौंदा, ग्रामीणों ने लगाया जाम :लंका थाना अंतर्गत भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस लिखी स्कॉर्पियो कार कारीगर को रौंदती हुई दुकान के अंदर घुस गई. हादसे में घायल इंदर पटेल उम्र 53 वर्ष को स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. सोमवार की शाम को छितईपुर में रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मान रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो चालक को लोगों ने पकड़ लिया. चालक किसी पुलिस कर्मी का बेटा है. वहीं ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अजय फौजी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. लंका थाना अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें :शर्मनाक! एंबुलेंस नहीं मिली तो मरीज को ठेले पर लेकर भागे अस्पताल, नहीं बचा पाए जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details