लखनऊःराजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती की उसके प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, क्षेत्र के क्रिस्टल पैराडाइज अपार्टमेंट के सी ब्लॉक के सेकेंड फ्लोर में रिया गुप्ता (24) अपने प्रेमी के ऋषभ के साथ लिव इन रिलेशनशिप रहती थी. वह कृष्णानगर का रहने वाला है. गुरुवार की दोपहर दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ऋषभ ने रिया को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने देर शाम को रिया को फोन किया, तो उसके फोन से संपर्क नहीं हो रहा था. काफी कोशिश के बाद जब रिया से बात नहीं हो पाई, तो वो उसके घर पहुंचे. वहां दरवाजे में बाहर से कुंडी लगी हुई थी.