लखनऊ: जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटवा गांव में किराए के मकान में रहने वाली महिला की उसके ही पति ने हत्या कर दी. रविवार देर रात दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पति ने पत्नी पर हमला कर दिया. इस दौरान महिला के सिर पर ईंट से कई हमले किए. इसके चलते वह बेहोश हो गई. महिला के बेहोश होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों पहले अंकिता कोटवा गांव में अपने भाई के साथ रहने के लिए आई थी. वह मूल रूप से सीतापुर की रहने वाली है. पिछले कुछ समय से उसका पति सोनू से विवाद चल रहा था. इसको लेकर उसने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. उसका एक 6 साल का बेटा भी है, जो उसी के साथ रहता था.