उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले आए 1 करोड़ 9 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा - लखनऊ एयरपोर्ट

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग (gold smuggler caught at lucknow airport) ने दुबई से अवैध तरीके से सोना लेकर आ रहे दो तस्करों को पकड़ लिया. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.

लखनऊ एयरपोर्ट
लखनऊ एयरपोर्ट

By

Published : Jul 11, 2023, 8:45 PM IST

लखनऊ :राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली. दुबई से विमान के जरिए लखनऊ पहुंचे 2 तस्करों के पास से लगभग 1 करोड़ 9 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया. पकड़े गए सोने के बारे में तस्कर कोई जानकारी नहीं दे पाए. कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जब्त कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

कैप्सूल फार्म में ला रहे थे सोना :सोमवार को दुबई से लखनऊ पहुंची इण्डियन एयरलाइंस की विमान संख्या आईएक्स-194 से लखनऊ पहुंचे यात्रियों की कस्टम विभाग की ओर से जांच कराई जा रही थी. उसी दौरान 2 यात्री संदिग्ध लगने पर उनकी सघन तलाशी ली गई. इस दौरान उनके प्राइवेट पार्ट से सोना बरामद हुआ. इनकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ 9 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि तस्कर सोने को कैप्सूल फार्म में ढालकर इसे प्राइवेट पार्ट में लेकर लखनऊ आए थे, लेकिन कस्टम विभाग की सतर्कता से वे पकड़ लिए गए. पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के सिवान और दरभंगा के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें :लखनऊ कस्टम ने 76 लाख से ज्यादा का सोना किया जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

तस्करी के लिए तस्कर निकाल रहे नई तरकीब :राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोना तस्कर नई-नई तरकीब निकालकर सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों की सर्तकता से पकड़े जाने के बावजूद सोना तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कस्टम विभाग ऐसे सोना तस्करों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है. इससे इनके हौसले बुलंद हैं. कुछ दिन पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने ऐसे यात्रियों का डाटा बनाकर पासपोर्ट विभाग को सौंपा था. पासपोर्ट विभाग ने उन यात्रियों को नोटिस भेजकर दोबारा ऐसा मामले में लिप्त पाए जाने पर पासपोर्ट रद्द करने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ कस्टम ने जब्त किया 1.49 करोड़ से ज्यादा का सोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details