उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : लखनऊ की समिट बिल्डिंग में लड़कियों ने फिर किया हंगामा, पुलिस बनी रही तमाशबीन - Uproar in Summit Building

लखनऊ की समिट बिल्डिंग (Uproar in Summit Building) शुक्रवार देर रात फिर चर्चा में आ गई. यह पहला मामला नहीं है जब समिट बिल्डिंग में ऐसी कोई घटना हुई हो, यहां अक्सर नशे के बाद लड़के-लड़कियां ऊल जुलूल हरकते करते हैं. शुक्रवार रात कुछ लड़कियों ने फिर हंगामा किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 2:35 PM IST

लखनऊ की समिट बिल्डिंग में लड़कियों ने फिर किया हंगामा. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ की समिट बिल्डिंग में एक बार फिर हंगामा हुआ है. शुक्रवार देर रात बिल्डिंग में स्थित एक बार में पार्टी करने पहुंची लड़कियों और बार के बाउंसरों में भिड़ंत हो गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां बाउंसरों को गालियां दे रही हैं और उन पर हावी हो रही हैं. वायरल वीडियो में हंगामा करते लड़कियां दिख रही हैं. पिछले दिनों यहां वकील और एक क्लब के स्टाफ के बीच में विवाद हुआ था.

दरअसल ऐसी घटनाओं के चलते समिट बिल्डिंग हमेशा ही विवादों में रहा है. इसके बावजूद कोई भी जिम्मेदार इस पर लगाम कसने में सफल नहीं हो पा रहा है. बढ़ते विवादों को देखते यहां पुलिस चौकी भी बनाई गई, लेकिन नतीजा सिफर ही है. पुलिसकर्मी ऐसी घटनाओं के वक्त सिर्फ तमाशबीन ही साबित होते हैं. स्थिति यह है कि रात 11 बजे तक पुलिस बिल्डिंग में निगरानी के लिए पहुंची तो है, लेकिन उनके रहने का कोई असर क्लब मालिक या वहां आने जाने वालों पर नहीं पड़ता है. बहरहाल पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


एंट्री को लेकर हुआ था विवाद :इससे पहले 23 सितंबर को एक क्लब में भी मारपीट हुई थी. पिछले दिनों एंट्री को लेकर विवाद हुआ था. उसमें संबंधित व्यक्ति के जेंडर की वजह से उसको एंट्री देने से मना कर दिया गया था. इसके बाद वहां काफी विवाद हुआ था. यहां तक कि शिकायत के बाद खुद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर क्लबों को बंद कराना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : लखनऊ में युवक-युवतियों का बीच सड़क पर हंगामा, वीडियो वायरल

यूपी: लखनऊ के मॉल में लड़की ने लड़के को जमकर धुना, मारपीट का वीडियो वायरल

Last Updated : Sep 30, 2023, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details