लखनऊ : राजधानी लखनऊ की समिट बिल्डिंग में एक बार फिर हंगामा हुआ है. शुक्रवार देर रात बिल्डिंग में स्थित एक बार में पार्टी करने पहुंची लड़कियों और बार के बाउंसरों में भिड़ंत हो गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां बाउंसरों को गालियां दे रही हैं और उन पर हावी हो रही हैं. वायरल वीडियो में हंगामा करते लड़कियां दिख रही हैं. पिछले दिनों यहां वकील और एक क्लब के स्टाफ के बीच में विवाद हुआ था.
दरअसल ऐसी घटनाओं के चलते समिट बिल्डिंग हमेशा ही विवादों में रहा है. इसके बावजूद कोई भी जिम्मेदार इस पर लगाम कसने में सफल नहीं हो पा रहा है. बढ़ते विवादों को देखते यहां पुलिस चौकी भी बनाई गई, लेकिन नतीजा सिफर ही है. पुलिसकर्मी ऐसी घटनाओं के वक्त सिर्फ तमाशबीन ही साबित होते हैं. स्थिति यह है कि रात 11 बजे तक पुलिस बिल्डिंग में निगरानी के लिए पहुंची तो है, लेकिन उनके रहने का कोई असर क्लब मालिक या वहां आने जाने वालों पर नहीं पड़ता है. बहरहाल पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.