लखनऊःराजधानी के महानगर एक अपार्टमेंट के सर्वेंट क्वार्टर में 19 वर्षीय नौकरानी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है. मृतका के पिता ने पुलिस से जांच की मांग की है.
पुलिस के मुताबिक सीतापुर की एक युवती शहर के एकअपार्टमेंट में रहने वाली डॉक्टर के फ्लैट में डेढ़ साल से काम कर रही थी. वह अपार्टमेंट के सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी. शनिवार सुबह जब काफी वह देर तक नहीं आई तो डॉक्टर उसे बुलाने सर्वेंट क्वार्टर गईं. काफी देर खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तब पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस किसी तरह दरवाजे का लॉक तोड़कर भीतर गई तो बेड पर नौकरानी का शव पड़ा मिला. उसके मुंह पर तकिया रखा था. एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. अगर कोई तहरीर देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, युवती के पिता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर फोन पर बेटी से बात हुई थी. शनिवार को डॉक्टर ने उन्हें फोनकर बेटी की मौत की जानकारी दी. पिता का कहना है कि वह चाहते हैं कि मामले की जांच हो. इतनी कम उम्र में इस तरह बेटी की मौत कैसे हो सकती है? जो भी जिम्मेदार हों उन पर कार्रवाई की जाए.
लखनऊ के सर्वेंट क्वार्टर में युवती की संदिग्ध हालात में मौत, जांच की मांग - लखनऊ क्राइम न्यूज
लखनऊ में सर्वेंट क्वार्टर में युवती की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है.
Etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 26, 2023, 8:38 AM IST