लखनऊ: बंथरा के चक गांव जाने वाले जंगल में 23 वर्षीय युवती का शव मिला. युवती के शरीर पर चोट के निशान थे तथा उसके मुंह में दुपट्टा ठूंसा हुआ था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवती के भाई ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन घर से इंटरव्यू देने की बात कहकर सुबह दस बजे निकली थी. दोपहर में नाना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि चक अमावां के जंगल में तुम्हारी बहन के स्कूली प्रपत्र मिले हैं. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा. वहां गांव वालों ने उसे उसकी बहन का फोन दिया और कहा कि रूप प्रकाश यादव ने उन्हें यह फोन दिया है. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. जंगल में बहन की तलाश शुरू की गई. जंगल में बहन का शव मिल गया. बहन के मुंह पर दुपट्टा ठूंसा हुआ था. उसने आरोप लगाया कि रूप प्रकाश ने साथियों के साथ मिलकर उसकी बहन को मार डाला.