लखनऊ :वजीरगंज इलाके में किशोर की प्रताड़ना से परेशान होकर सातवीं की एक छात्रा ने अपनी जान दे दी. किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर शाम को आरोपी किशोर ने भी खुदकुशी का प्रयास किया. परिजनों ने आरोपी किशोर को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. किशोरी के पिता का आरोप है कि आरोपी किशोर ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस का कहना है कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, सिटी स्टेशन इलाके में एक ई-रिक्शा चालक अपने परिवार संग रहते हैं. आरोप है कि उनकी 14 साल की बेटी एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा थी. रविवार को उनकी बेटी ने घर में खुदकुशी का प्रयास किया. तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसको इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने मंगलवार को छानबीन के बाद किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, डॉक्टरों ने विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा है.
इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज कुमार मिश्र का कहना है कि 'परिजनों ने बताया कि किशोरी की मौत के बाद उनको किशोर से परेशान किए जाने की बात पता चली, उससे पहले उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरु की तो पता चला कि किशोरी की मौत के बाद शाम को आरोपी किशोर ने भी खुदकुशी का प्रयास किया है और वह बलरामपुर अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद पुलिस की एक टीम बलरामपुर अस्पताल पहुंची तो वहां किशोर अस्पताल में भर्ती मिला.'