उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की लखनऊ में 1.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क

योगी सरकार लगातार भू-माफियाओं की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने में जुटी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी की अब तक 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति कुर्क
आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति कुर्क

By

Published : Jun 29, 2023, 8:58 AM IST

जानकारी देती एएसपी नम्रता श्रीवास्तव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी पर कार्रवाई की गई. बुधवार को हाशमी की लखनऊ स्थित 1 करोड़ 20 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गई. बता दें कि आरिफ अनवर हाशमी जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है.

एएसपी नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि योगी सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बलरामपुर में भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. आरिफ अनवर की अब तक 114.67 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. बलरामपुर पुलिस ने बताया कि सादुल्लाहनगर की थाना पुलिस ने जिले के टॉप टेन अपराधी और भूमाफिया आरिफ अनवर हाशमी पर कार्रवाई की योजना बनाई. इसके तहत उसकी लखनऊ स्थित वृंदावन योजना में बनायी गई संपत्ति को कुर्क किया गया है. इस संपत्ति की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये है.

सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई के दौरान लखनऊ के सरोजनीनगर उपजिलाधिकारी अविनाश रावत, सादुल्लानगर थाना के उपनिरीक्षक रमेश दीक्षित, पीजीआई की पुलिस और लेखपाल शामिल रहे. बता दें कि, प्रदेश में योगी सरकार भू माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है. सभी जिलों के जिलाधिकारी ऐसे अपराधियों पर ये कार्रवाई कर रहे हैं. प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) का उपयोग करते हुए कई बड़े बाहुबलियों और माफिया की अवैध सम्पत्ति कुर्क की है.

वहीं, बलरामपुर के उतरौला विधानसभा के पूर्व सपा विधायक और भूमाफिया आरिफ अनवर हाशमी पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. माफिया और उसके गैंग की अब तक सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क की जा चुकी है. आरिफ अनवर सपा से दो बार उतरौला क्षेत्र से विधायक रह चुका है. उसे बलरामपुर जिला प्रशासन ने भू माफिया गैंग का लीडर भी घोषित किया. आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ जालसाजी और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे निजी और सरकारी जमीन हड़पने के 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. अनवर बीते 2 वर्षों तक जेल में भी रहा था.

ये भी पढ़ेंःयूपी में विधायक निधि पांच करोड़ करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, ये सुविधाएं मिलेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details