लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को अपने बेटे का अपराध छुपाने वाले पिता रविन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नामिश को टक्कर मारने वाले सार्थक सिंह के पिता व समाजवादी पार्टी के नेता रविन्द्र सिंह की जिस एक्सयूवी से एक्सीडेंट हुआ था उसे धुलवाकर खून के दाग छुपाए गए थे. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह भी किया था. वहीं, नामिश के स्केटिंग कोच के खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोमती नगर विस्तार अंतर्गत जी 20 मार्ग पर एक एक्सयूवी 700 कार ने यूपी एसआईटी में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के दस वर्षीय बेटे नामिश को स्केटिंग प्रैक्टिस के दौरान टक्कर मार दी थी. दुर्घटना के दौरान गाड़ी सपा नेता रविन्द्र सिंह का बेटा सार्थक सिंह ड्राइव कर रहा था जबकि सर्राफा व्यापारी अभिषेक वर्मा का बेटा देवश्री बगल में बैठा हुआ था. नामिश को टक्कर मारने के बाद सार्थक शहीद पथ से पॉलिटेक्निक होते हुए अपने घर चला गया था, जहां उसके पिता रविंद्र ने पहले तो गाड़ी को पूरी तरह धुलवाया और फिर उसे छुपा दिया.
गाड़ी की रफ्तार टेस्ट करने के चक्कर में मारी टक्कर
लखनऊ पुलिस ने एडिशनल एसपी के दस वर्षीय बेटे नामिश को टक्कर मारने का आरोपी एक्सयूवी सवार देव श्री मंगलवार सुबह शादी में शामिल होने लखनऊ आया. एक्सयूवी 700 लेकर अपने दोस्त सार्थक के साथ जी 20 रोड पहुंचा था. यहां देवश्री से गाड़ी को तेज भगाने की शर्त लगा कर शहीद पथ की ओर गया. लौटते समय रॉन्ग साइड पर सार्थक गाड़ी चलाते हुए लाया और स्केटिंग प्रैक्टिस कर रहे नामिश को टक्कर मारकर फरार हो गया था.