उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : एडिट कर अश्लील फोटो रिश्तेदारों में वायरल करने की दी धमकी, हजारों रुपये ठगे - बुजुर्ग की फोटो एडिट

राजधानी में बुजुर्ग के साथ जालसाजी का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि जालसाजों ने पहले बुजुर्ग की फोटो एडिट कर अश्लील फोटो रिश्तेदारों में वायरल करने की धमकी दी. फिर ब्लैकमेल कर हजारों रुपये ट्रांसफर करा लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 6:33 PM IST

लखनऊ : राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग को जालसाजों ने उनके नंबर पर फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो रिश्तेदारों में वायरल करने की धमकी दी, फिर नकली पुलिसकर्मी बन ब्लैकमेल कर हजारों रुपये ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित बुजुर्ग ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की है. शिकायत पर पुलिस मोबाइल नम्बरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.



पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से कृष्णानगर थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग (77 वर्षीय) ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 'उनके मोबाइल नंबर पर विभिन्न नम्बरों से अलग-अलग दिनों में वीडियो काॅल करके अश्लील तस्वीरें लड़कियों की भेजी गईं. कुछ समय बाद अश्लील तस्वीरों को डिलीट कर दिया गया और फिर अगले दिन बुजुर्ग को काॅल करके धमकी दी जाने लगी की आपके साथ अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने जा रहे हैं. आप इनसे बात करके पैसे की डीलिंग करके फोटो डिलीट करा सकते हैं तो ठीक है वरना आपकी फोटो आपके परिवार व रिश्तेदारो को फोटो भेज दी जायेगी, जिसके बाद कॉलर द्वारा बुजुर्ग के नंबर पर एक नंबर भेजा गया. आरोप है कि उक्त नम्बर पर वाट्सएप पर पुलिस अधिकारी की फोटो लगी हुई थी. जिसके बाद काॅल करके उक्त प्रकरण में गिरफ्तार करने की धमकी दी जाने लगी, जिसके बाद मेरे मोबाइल फोन पर काॅल करके डरा धमकाकर 82 हजार रुपये बीते नौ अगस्त को आरटीजीएस के माध्यम से अपने खाता में ट्रांसफर करा लिए.' जिसके बाद पीड़ित ने मोबाइल नम्बरों के आधार पर स्थानीय थाने पर पहुंचकर लिखित शिकायत की है.



कृष्णा नगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि 'बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने धमकी व आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अग्रिम विवेचना के लिए मामले को साइबर सेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.'

यह भी पढ़ें : Murder in Varanasi: ढाबा संचालक की गला रेत कर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details