लखनऊ:पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत प्लाट संख्या बी 35 में शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय मुजम्मिल खान की सूचना पर पहुंचे पीजीआई कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने फोरेंसिक टीम को बुलाया. फोरेंसिक टीम ने शव की जांच की और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है.
अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव प्लाट संख्या बी 35 में मिला है. शव पेट के बल पड़ा हुआ था. चेहरे और माथे का हिस्सा गल गया है. शव करीब चार से पांच दिन पुराना लग रहा है. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है. वह टीशर्ट और जींस पहने हुआ था.
रायबरेली रोड से साउथ सिटी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित प्लाट के गेट पर ताला बंद था. प्लाट के चारों ओर ऊंची बाउंड्रीवॉल है. पुलिस ने आशंका जताई है कि एक व्यक्ति शव को अंदर नहीं फेक सकता है. प्लाट के दूसरी तरफ पिपरौली गांव की आबादी है, जहां दुकानें बनी हुई हैं. शव से जब बदबू आने लगी तब लोगों को इसके बारे में पता चला.