उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मिला युवक का शव, फोरेंसिक टीम ने की जांच

लखनऊ में युवक का शव मिला है. हत्या की आशंका के चलते फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. हालांकि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 10:22 PM IST

लखनऊ:पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत प्लाट संख्या बी 35 में शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय मुजम्मिल खान की सूचना पर पहुंचे पीजीआई कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने फोरेंसिक टीम को बुलाया. फोरेंसिक टीम ने शव की जांच की और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है.

अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव प्लाट संख्या बी 35 में मिला है. शव पेट के बल पड़ा हुआ था. चेहरे और माथे का हिस्सा गल गया है. शव करीब चार से पांच दिन पुराना लग रहा है. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है. वह टीशर्ट और जींस पहने हुआ था.

रायबरेली रोड से साउथ सिटी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित प्लाट के गेट पर ताला बंद था. प्लाट के चारों ओर ऊंची बाउंड्रीवॉल है. पुलिस ने आशंका जताई है कि एक व्यक्ति शव को अंदर नहीं फेक सकता है. प्लाट के दूसरी तरफ पिपरौली गांव की आबादी है, जहां दुकानें बनी हुई हैं. शव से जब बदबू आने लगी तब लोगों को इसके बारे में पता चला.

इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के सीसी टीवी फुटेज से सुराग तलाशे जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. आसपास के थानों और सोशल मीडिया पर फोटो भेजा जा रहा है. मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान पहुंची अंजू केवल एक बार आई हैं अपनी ससुराल, चाची बोलीं- नहीं रखती ज्यादा मतलब

ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर मामले में UP ATS ने बुलंदशहर से दो भाईयों को उठाया, चलाते हैं जनसेवा केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details