लखनऊ :गोमतीनगर इलाके में 38 वर्षीय युवक का शव झाड़ियों में मिला. आशंका है कि हत्या के बाद युवक के शव को फेंका गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव की शिनाख्त के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.
किराए के मकान में रहता था युवक :गोमतीनगर में पिंटू (38) कैटर्स का काम करता था. मंगलवार को उसका शव इलाके के ही झाड़ियों में मिला. लोगों ने शव देखकर पुलिस को जानकारी दी. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक किराए के मकान में गोमतीनगर के विनयखंड में रहता था. स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस सभी सवालों के जवाब तलाशने में लग गई है.