लखनऊ :राजधानीपीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर 17 में एक अपार्टमेंट के पीछे झाड़ियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुटी है.
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में वृंदावन योजना सेक्टर 17 में रात करीब 9:30 बजे पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी की एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा हुआ है, जिसके पास खून भी पड़ा है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी सहित प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अधेड़ व्यक्ति के शव के पास खून व एक ब्लेड भी पड़ा मिला है. पुलिस ने व्यक्ति की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान ना हो सकी. मौके पर फॉरेंसिक स्पार्क एक्सपर्ट टीम भी पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगी.