उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस - अज्ञात व्यक्ति का शव

राजधानी में शुक्रवार को पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर 17 में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़ंकंप मच गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 7:00 AM IST

लखनऊ :राजधानीपीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर 17 में एक अपार्टमेंट के पीछे झाड़ियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुटी है.

अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में वृंदावन योजना सेक्टर 17 में रात करीब 9:30 बजे पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी की एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा हुआ है, जिसके पास खून भी पड़ा है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी सहित प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अधेड़ व्यक्ति के शव के पास खून व एक ब्लेड भी पड़ा मिला है. पुलिस ने व्यक्ति की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान ना हो सकी. मौके पर फॉरेंसिक स्पार्क एक्सपर्ट टीम भी पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगी.



इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 'रात लगभग 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति कासा ग्रीन के पास पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो व्यक्ति के हाथ में कटे का निशान था, जिससे खून बहा हुआ था और उसी के पास एक ब्लेड पड़ा हुआ था. व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मौत का कारण पता लगाने की और व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : महोबा में 30 घंटे से लापता युवती का शव तालाब में उतराता मिला, रेप के बाद हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें : लखनऊ में संदिग्ध हालात में कमरे में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details