ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : दो दिन से लापता हास्टल संचालक का शव इंदिरानहर में उतराता मिला, चोट व डूबने से मौत की पुष्टि - इंदिरानहर

राजधानी में गुरुवार को लापता हास्टल संचालक का शव नगराम में इंदिरानहर में उतराता मिला. परिजनों ने शव मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 7:07 AM IST

लखनऊ :बीबीडी थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हास्टल संचालक का शव गुरूवार को नगराम के सलेमपुर अचाका गांव से गुजरी इंदिरानहर के रेगुलेटर के पास पानी में उतराता मिला. उधर से गुजरे राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलकर मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त करायी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राहुल कुमार मिश्रा निवासी सरैया थाना परसपुर, जनपद गोंडा ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई दीपक मिश्रा के रूप में की.

in article image
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह

पुलिस के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उसका भाई लाॅ की पढ़ाई करने के साथ ही अपने खर्च के लिये बीबीडी थाना क्षेत्र में हाॅस्टल का संचालक करता है. बीते मगंलवार की रात आठ बजे के करीब भाई दीपक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था, जिसके बाद से उसके दोनों मोबाइल नम्बर बंद हो गये थे, काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा था. इंस्पेक्टर नगराम इंस्पेक्टर हेमंत राघव ने बताया कि 'मृतक दीपक के शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. राहुल कुमार मिश्रा का आरोप है कि काफी खोजबीन के बाद भी लापता भाई दीपक का पता ना चलने पर बुधवार को बीबीडी थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर भाई को तलाशने की गुहार लगायी, लेकिन पुलिस ने खुद से खोजने की बात कहकर उसे बिना कार्यवाही के थाने से चलता कर दिया, जिसके बाद से वह परिजनों संग लापता भाई को खोज रहा था. भाई राहुल ने अज्ञात लोगों पर दीपक की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें : 150 साल पुराने एक्ट पर काम कर रही पुलिस, नहीं लागू हो रहीं पुलिस आयोग की सिफारिशें


डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार ने बताया कि 'बीबीडी थाने से जानकारी लेने पर पता चला है कि लापता युवक के परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की थी. पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.'

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- ट्रांसजेंडर के लिए कितने टॉयलेट बनवाए ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details