लखनऊ :बीबीडी थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हास्टल संचालक का शव गुरूवार को नगराम के सलेमपुर अचाका गांव से गुजरी इंदिरानहर के रेगुलेटर के पास पानी में उतराता मिला. उधर से गुजरे राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलकर मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त करायी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राहुल कुमार मिश्रा निवासी सरैया थाना परसपुर, जनपद गोंडा ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई दीपक मिश्रा के रूप में की.
पुलिस के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उसका भाई लाॅ की पढ़ाई करने के साथ ही अपने खर्च के लिये बीबीडी थाना क्षेत्र में हाॅस्टल का संचालक करता है. बीते मगंलवार की रात आठ बजे के करीब भाई दीपक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था, जिसके बाद से उसके दोनों मोबाइल नम्बर बंद हो गये थे, काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा था. इंस्पेक्टर नगराम इंस्पेक्टर हेमंत राघव ने बताया कि 'मृतक दीपक के शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. राहुल कुमार मिश्रा का आरोप है कि काफी खोजबीन के बाद भी लापता भाई दीपक का पता ना चलने पर बुधवार को बीबीडी थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर भाई को तलाशने की गुहार लगायी, लेकिन पुलिस ने खुद से खोजने की बात कहकर उसे बिना कार्यवाही के थाने से चलता कर दिया, जिसके बाद से वह परिजनों संग लापता भाई को खोज रहा था. भाई राहुल ने अज्ञात लोगों पर दीपक की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने का आरोप लगाया.