लखनऊ : सरोजनीनगर इलाके में शनिवार रात प्राइवेट बैंक में कार्यरत एक युवती की मौत हो गई. ऱविवार की सुबह कमरे में उसकी लाश मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. कुछ दिन पहले युवती का बैंक में किसी कर्मी से विवाद हुआ था. पुलिस आसपास के लोगों और युवती के सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है.
हमीरपुर की रहने वाली थी युवती :हमीरपुर जिले की रहने वाली सुशीला (29) सरोजनीनगर के गंगानगर में किराए के मकान में दूसरी मंजिल पर कई अन्य युवती कर्मचारियों के साथ रहती थी. भूतल पर स्थित बंधन बैंक में वह कलेक्शन एजेंट की नौकरी करती थी. सभी लोग एक साथ हॉल में सोते थे, जबकि बगल में ही एक कमरा खाली पड़ा रहता है. रोजाना की तरह शनिवार रात सभी खाना खाने के बाद हॉल में सो गए. सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि रविवार की सुबह अन्य महिला कर्मचारियों ने उठकर देखा तो सुशीला वहां नहीं थी. बगल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था.
भाई बोला- पुलिस अफसरों से करेंगे शिकायत :अंदर सुशीला की लाश पड़ी हुई थी. महिला कर्मचारियों के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना सुशीला के परिजनों के अलावा पुलिस को दी गई. सरोजनीनगर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सुशीला के शव को कब्जे में ले लिया. उधर मृतका के भाई शिवकांत ने बहन की हत्या का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि बीते शनिवार को परिवारवालों की सुशीला से बात हुई थी. तब ऐसा नहीं लगा कि वह यह कदम उठा लेगी. उसकी बहन का शुक्लागंज स्थित बैंक में बीते दिनों एक कर्मचारी से विवाद हुआ था. जिसके बाद वह वहां से चली आई थी. पिछले मंगलवार को ही सुशीला यहां के बैंक में ज्वाइन हुई थी. पुलिस ने सुशीला की बॉडी को भी नहीं दिखाया. सिर्फ चेहरा ही दिखाया. उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे. सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी का कहना है कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें :JEE की तैयारी कर रही छात्रा की खंभे के करंट से मौत
ऑनलाइन रिव्यू देकर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में डूबे 55 लाख