लखनऊ: राजधानी के रहने वाले राहुल शर्मा (बदला हुआ नाम) अपनी कम हाइट को लेकर काफी अवसाद में थे. इसी दौरान सोशल मीडिया पर कद बढ़ाने का एक विज्ञापन देखा तो उन्हे कुछ उम्मीद की किरण दिखी. राहुल ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल की. बस उनकी यही एक गलती उन पर भारी पड़ गई और वो साइबर जालसाजों के झांसे में फंस गए. साइबर अपराधियों ने उनसे 37 हजार रुपये ठग लिए. हालांकि, महज 10 दिनों में साइबर सेल ने उनके ठगे हुए पैसे वापस दिलवा दिए.
साइबर सेल प्रभारी सतीश चन्द्र साहू ने बताया कि राहुल शर्मा (बदला हुआ नाम) ने 6 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था. उसमें कद बढ़ाने की गारंटी दी गई थी. राहुल ने विज्ञापन में लिखे नंबर पर कॉल की तो उनसे कद बढ़ाने से संबंधी कई तरह की बातें की गईं. राहुल को कॉल उठाने वाले शख्स ने बताया कि वो एक एप्लिकेशन डाउनलोड करें, जिसमें वो कद बढ़ाने की थैरिपी, दवा और तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे. राहुल अपने कद को लेकर काफी परेशान थे, ऐसे में बताए गए एनी डेस्क नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली.