लखनऊ: आपने किसी से कोई जरूरी दस्तावेज कुरियर करवाया हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग से कुछ बुक किया हो और यदि वह आपको समय से पहले रिसीव करना हो तो आप क्या करते हैं? इंटरनेट पर गूगल खोलते हैं, कुरियर कंपनी का नंबर ढूंढकर उसे कॉल करते हैं और समय से पहले ही रिसीव करने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं. बस यही एक कदम आपकी पूंजी के लिए खतरा बन सकता है. बीते दिनों ऐसे ही कई लोग साइबर ठगी का शिकार हुए, जो समय से पहले अपना कुरियर पाना चाहते थे. आइए जानते हैं कि आखिर साइबर अपराधी किस तरह ठगी कर रहे हैं.
केस 1
राजधानी में जीएसटी व सीमा शुल्क सहायक आयुक्त ने ऑनलाइन ऑर्डर किया था. इसकी डिलिवरी 18 सितंबर 2023 को होनी थी. हालांकि, उन्हें इस प्रोडक्ट की जरूरत एक दिन पहले थी. लिहाजा, उन्होंने कुरियर कंपनी की लखनऊ ब्रांच का गूगल में नंबर सर्च किया और फिर कॉल किया. कॉल करने पर उन्हें भरोसा दिलाया गया कि आपका कुरियर 17 सितंबर को ही डिलीवर कर दिया जाएगा. हालांकि, इसके लिए आपको 5 रुपये का भुगतान करना होगा. कॉल उठाने वाले ने पीड़ित सहायक आयुक्त को एनी डेस्क नाम की एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई और फिर कुछ स्टेप फॉलो करवा दिए. इसके बाद 47,542 रुपये उनके अकाउंट से कट गए. उन्हें एहसास हो गया कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है. उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930 में कॉल करने के साथ ही गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई.
केस 2
आलमबाग के रोहन अग्रवाल का 19 सितंबर को जॉब इंटरव्यू था. अचानक उन्हें याद आया कि उनके सभी स्टडी सर्टिफिकेट उनके बैंगलोर में रहने वाले रिश्तेदार के यहां छूट गए थे. रोहन ने उन्हें वहां से कुरियर करवा लिया. इसके साथ ही लखनऊ ब्रांच की कुरियर कंपनी को कॉल कर जैसे ही प्रोडक्ट आ जाए, तत्काल उन्हें डिलीवर करने के लिए रिक्वेस्ट की. कॉल उठाने वाले ने कहा कि प्रोसेस लंबा होता है, लिहाजा डिलिवरी समय से ही होगी. रोहन ने और रिक्वेस्ट की तो उनसे कहा गया कि आपको 5 रुपये ऑनलाइन पे करना होगा. इसके लिए वो एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें. रोहन ने ऐसा ही किया और बताए गए प्रोसेस को फॉलो किया. कुछ देर में रोहन के अकाउंट से 35 हजार रुपये कट गए. रोहन ने तत्काल हजरतगंज में मौजूद साइबर सेल में शिकायत की.