उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां ने बेटी को प्रेमी से मिलने से किया मना तो गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका को पिलाया जहर, मौत - प्रेमिका की हत्या

एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जहर पिलाकर (Boyfriend killed girlfriend by poisoning) मार डाला. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. किशोरी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई करने की बात कही है.

Etv Bharat
प्रेमी बना जान का दुश्मन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 10:58 PM IST

लखनऊ: राजधानी के रहीमाबाद के एक गाव में मां ने बेटी को प्रेमी से मिलने के लिए मना कर दिया था. इससे गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका के घर जाकर जबरन जहर पिला दिया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पूरा मामला रहीमाबाद के एक गांव का है. 17 वर्षीय किशोरी का गांव के ही एक लड़के से अफेयर चल रहा था. दोनों के अफेयर की जानकारी परिजनों को हुई. किशोरी की मां को युवक पसंद नहीं था. इसी कारण मां ने बेटी को उससे बात करने और मिलने से मना कर दिया. इससे कई दिनों से दोनों के बीच बातचीत नहीं होती थी.

शनिवार को किशोरी के पिता दवाई लेने गए थे, जबकि मां मजदूरी करने चली गई. तभी प्रेमी प्रेमिका के घर आ गया. घर में प्रेमिका का 5 वर्षीय भाई भी था. प्रेमी ने भाई को दुकान पर सामान लाने के लिए भेज दिया. इस बीच प्रेमिका ने प्रेमी से संबंध खत्म करने की बात कहीं. इससे वह आग बबूला हो गया और प्रेमिका को जबरदस्ती जहर पिला दिया.

इसे भी पढ़े-Murder in Aligarh: प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज हुआ प्रेमी, हत्या करके शव को लगा दिया ठिकाने

भाई जब दुकान से वापस आया तो उसने देखा कि प्रेमी उसकी बहन को जबरदस्ती पानी के गिलास से कुछ पिला रहा था. भाई के घर पहुंचते ही प्रेमी फरार हो गया. चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी इकठ्ठा हो गए. थोड़ी ही देर में प्रेमिका की हालत बिगड़ने लगी. वह बेहोश होकर गिर गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को उपचार के लिए मलिहाबाद सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थानाध्यक्ष रहिमाबाद अजीत कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-प्रेमिका की हत्या कर शव कमरे में बंद करके हो गया था फरार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details