लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी में रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में बीजेपी नेता गाली गलौज करते दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि राजधानी के तालकटोरा में रविवार रात बीजेपी नेता अपने चार पहिया गाड़ी को बीच सड़क पर खड़े किए थे. पीछे से आ रहे एक दंपत्ति ने जब गाड़ी किनारे खड़ी करने को कहा तो बीजेपी नेता गाली गलौज करने लगे. नेता द्वारा पति को गाली देते देख पत्नी ने बीजेपी नेता की पिटाई कर दी. फिलहाल पीड़ित ने तालकटोरा थाने में बीजेपी नेता के खिलाफ तहरीर दी है. इंस्पेक्टर तालकटोरा अजय प्रकाश के मुताबिक, बीजेपी नेता का नाम अतुल दीक्षित है, उन्हें थाने बुलाया गया है. जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बीजेपी नेता अतुल दीक्षित एक दंपत्ति से अभद्रता करते दिख रहे हैं, वहीं विवाद बढ़ने पर महिला ने बीजेपी नेता की पिटाई भी कर दी. दरअसल, सहादतगंज के रहने वाले पीड़ित दंपत्ति देर रात राजाजीपुरम ई ब्लॉक शॉपिंग के लिए अपनी बाइक से जा रहे थे. पीड़ित पति के मुताबिक, जब वह ई ब्लॉक के पास पहुंचे तो एक नर्सिंग होम के सामने बीच सड़क पर चार पहिया गाड़ी खड़ी थी और बाइक की जाने की भी जगह नहीं बची थी. ऐसे में उन्होंने कई बार हॉर्न दिया. इस पर बीजेपी का झंडा लगी गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी.
पीड़ित ने बताया कि उनके साथ उनकी पत्नी भी थी, ऐसे में उन्होंने बीजेपी नेता से गली गलौच करने से मना किया, लेकिन वो नेता माना नहीं और गाड़ी से उतर कर उनसे हाथापाई करने लगा. वायरल वीडियो के अनुसार, बीजेपी नेता अतुल दीक्षित द्वारा पति को गाली देते देख उनकी पत्नी आक्रोशित हो गई और उन्होंने बीजेपी नेता को पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित ने तालकटोरा थाने में बीजेपी नेता के खिलाफ़ तहरीर दी है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.