लखनऊःराजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर रिकवरी करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. इस दौरान राजस्व टीम के साथ मौजूद महिला दारोगा और सिपाहियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस बात से नाराज महिलाओं ने पुलिकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में 3 महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई. लेखपाल ने 3 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
लेखपाल विजय प्रताप ने पुलिस को बताया कि पारा थाना क्षेत्र सरोसा गांव निवासी चंद्र किरण गुप्ता उर्फ सीमा गुप्ता के पति रविंद्र गुप्ता के दोस्त अरुण ने व्यापार शुरू करने के लिए 35 लाख रुपये का लोन लिया था. इसमें रविंद्र गारंटर थे. समय पर लोन की अदायगी नहीं हो पायी थी. इसके चलते एसीएम 6 मीनाक्षी द्विवेदी के साथ राजस्व टीम, महिला पुलिसकर्मियों, बैंक अधिकारी और अधिवक्ता के साथ बुधवार की शाम चंद्र किरण गुप्ता के मकान पहुंचे थे. वहां उन्होंने कब्जे की कार्रवाई शुरू होते ही चंद किरण गुप्ता और उसके साथ मौजूद 2 अन्य महिलाओं ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इस मारपीट में 3 महिला सिपाही घायल भी हो गईं.