लखनऊ:बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर एक अगस्त को जारी किया गया. यूपी पुलिस ने इसी ट्रेलर के सहारे लोगों को साइबर ठगों से सचेत करने के लिए वीडियो जारी किया है. अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी इसकी सराहना की है. ट्विटर पर यूपी पुलिस ने 'ड्रीम गर्ल 2' और 'जामताड़ा' फिल्म का हिस्सा जोड़कर डेढ़ मिनट का वीडियो बीते दिनों पोस्ट किया था.
ठगी से बचाने के लिए पुलिस का प्रयास :साइबर ठग लोगों को फोन पर मनमोहक आवाज में बातें कर उन्हें अपने झांसे में लेते हैं. इसके बाद बैंक अकाउंट की डिटेल हासिल कर खाते को खाली कर देते हैं. ऐसे साइबर अपराधियों से लोगों को बचाने के लिए यूपी पुलिस लोगों को जागरूक करती रहती है. इसी क्रम में यूपी पुलिस ने एक और अनोखे अंदाज में साइबर अपराधियों की वर्चुअल 'ड्रीम गर्ल’ के बारे में लोगों को आगाह करने की कोशिश की है. यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें आयुष्मान खुराना की आने वाली नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' और साइबर क्राइम पर बनी फिल्म 'जामताड़ा' के कुछ हिस्सों को जोड़ कर वीडियो बनाया गया है. यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.