लखनऊ: किशोरी को शादी का झांसा देकर और दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. पारा थाना क्षेत्र की किशोरी को बंथरा निवासी युवक शादी की बात कहकर उसे साथ ले गया और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. किशोरी के पिता ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने युवक की लोकेशन खंगालते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, बंथरा सादुल्ला नगर निवासी शकील खान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी 14 वर्षीय किशोरी को बहलाकर साथ ले गया था. बेटी के घर से जाने पर पिता ने शकील खान पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. सर्विलांस की मदद से लोकेशन खंगालते हुए शकील को पकड़ा गया. एसआई के मुताबिक, शकील खान ने पीड़िता पर धर्म बदलने का दबाव भी बनाया था. इस आरोप के आधार पर धर्म संपरिवर्तन अधिनियम की धारा बढ़ाई गई है.