उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पांच वर्षीय बच्ची से 50 साल के चौकीदार ने किया रेप, लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीटा - लखनऊ बच्ची रेप

लखनऊ की पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में पांच साल की बच्ची से चौकीदार ने रेप (Lucknow watchman girl rape) किया. लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

Lucknow watchman girl rape
Lucknow watchman girl rape

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 10:24 PM IST

लखनऊ :राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम इलाके में पांच साल की बच्ची से 50 साल के चौकीदार ने रेप किया. बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. खेलते-खेलते बच्ची पास में बन रहे एक मकान के पास चली गई. चौकीदार उसे फुसलाकर ले गया. इसके बाद उसके साथ रेप किया. बच्ची के चीखने पर मौके पर भीड़ जुट गई. पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया. धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा.

बच्ची मकान के पास खेलने जाती थी :इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कल्ली पश्चिम इलाके के एक कॉलोनी में मकान का निर्माण चल रहा है. मोहनलालगंज के ग्राम पुरसैनी निवासी 50 साल का राकेश द्विवेदी यहां चौकीदारी करता है. पास में ही रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची अक्सर निर्माणाधीन मकान के पास खेलने चली जाती थी. इससे बच्ची चौकीदार से घुल-मिल गई थी.

पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया मुकदमा.

चीख सुनकर मौके पर पहुंचे लोग :इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार की शाम को भी बच्ची खेलते-खेलते मकान के पास पहुंच गई. राकेश द्विवेदी की नीयत खराब हो गई. वह बच्ची को फुसलाकर मकान के अंदर ले गया. वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची के चीखने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों ने चौकीदार को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई करने के बाद पीजीआई पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बच्ची का मेडिकल भी कराया गया है.

यह भी पढ़ें :मैरिज हॉल में 10 साल की बच्ची से रेप का प्रयास, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

चॉकलेट का लालच देकर 8 वर्षीय बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details