उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी से IT अधिकारियों ने 5 घंटे की पूछताछ, पूछे 25 सवाल - Mafia Mukhtar Ansari in Banda Jail

गुरुवार को बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी से पांच घंटे पूछताछ (IT officials interrogated Mafia Mukhtar Ansari) हुई. IT अधिकारियों ने उससे फरार पत्नी के बारे में भी पूछा.

Etv Bharat
Mukhtar Ansari Banda jail income tax Crime New UP बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी मुख्तार अंसारी से IT अधिकारियों ने की पूछताछ Mafia Mukhtar Ansari in Banda Jail मुख्तार अंसारी से पूछताछ

By

Published : Jul 21, 2023, 6:48 AM IST

लखनऊ: गुरुवार को इनकम टैक्स की एक टीम कोर्ट का आदेश मिलने के बाद बांदा जेल पहुंची. वहां माफिया मुख्तार अंसारी से बेनामी संपत्तियों को लेकर पूछताछ (Mafia Mukhtar Ansari in Banda Jail) की गई. इस दौरान पांच सदस्यीय टीम ने बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी से उसकी फरार पत्नी अफशां अंसारी के बारे में भी पूछा. उसने किसी भी सवाल का जवाब ठीक से नहीं दिया. टीम ने बांदा जेल में पांच घंटे तक मुख्तार अंसारी से पूछताछ की है.

बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी

दरअसल, इनकम टैक्स विभाग माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की करीब 23 बेनामी संपत्तियों की जांच कर रहा है. इसकी कीमत लगभग 125 करोड़ रुपये है. इसी के तहत हाल ही में विभाग ने गाजीपुर स्थित मुख्तार की 20 करोड़ की संपत्तियों को बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत जब्त किया था. जब्त की गई संपत्तियां मुख्तार के करीबी गणेश दत्त मिश्रा के नाम से खरीदी गई थीं.

इनकम टैक्स विभाग ने गणेश दत्त मिश्रा को पूछताछ ( IT officials interrogated Mafia Mukhtar Ansari) लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ. इसके बाद गाजीपुर पुलिस ने उसे 20 जून को गिरफ्तार कर इनकम टैक्स विभाग के सुपुर्द किया था. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दो दिनों तक गणेश दत्त से पूछताछ की थी. इसी पूछताछ के आधार पर इनकम टैक्स विभाग ने कोर्ट से मुख्तार अंसारी से पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति को लेकर मुख्तार अंसारी से बात कर ली है. अब आयकर विभाग के अधिकारी उसकी पत्नी अफशां अंसारी से भी पूछताछ करना चाहते हैं, लेकिन वो फरार चल रही है.

अफशां अंसारी को पेश होने के लिए गाजीपुर और लखनऊ स्थित घर पर नोटिस भेजी गई थी. यूपी पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर रखा है. हालांकि गुरुवार को पूछताछ के दौरान जब इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने अफशां अंसारी के बारे में पूछा, तो मुख्तार ने उसकी कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया. मुख्तार ने टीम को बताया कि, वह वर्षों से जेल में बंद है. अब तो उसके घरवाले भी मिलने नहीं आते हैं. उसकी पत्नी कहां पर है, इसकी कोई भी जानकारी उसके पास नहीं है. (Crime New UP)

ये भी पढ़ें-Ground Report : बिहार के रास्ते भारत में कैसे घुसी सीमा हैदर? कहां गड़बड़ी हुई है? जानें सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details