उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी पहुंचे यूसुफ पठान ने कहा, मलिहाबाद क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर

शनिवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (Cricketer Yusuf Pathan) ने उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट खेलने के अपने अनुभव को छात्रों से साझा किया

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 10, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 9:43 PM IST

लखनऊ :शनिवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (Cricketer Yusuf Pathan) ने उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. उन्होंने क्रिकेट खेलने के अपने अनुभव को छात्रों से साझा किया और उनके सपनों को सच करने के लिए बढ़ावा दिया. उन्होंने क्रिकेट में ऊंचाई प्राप्त करने में सच्चाई मेहनत और ईमानदारी को महत्त्व बताया.

जानकारी देते क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान

उन्होंने कहा कि देश के हर क्षेत्र में सेंटर को स्थापित करने तथा उसके द्वारा उभरते क्रिकेटर को उड़ान भरने का अवसर देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सेंटर्स के कुल 175 से अधिक खिलाड़ियों ने जिला क्षेत्र राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे भाग लिया है. जिसमें रणजी ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी, बिहार ट्रॉफी समेत ऐसी कई प्रतियोगिताएं हैं. उन्होंने कहा कि मलिहाबाद क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है.

इस दौरान प्रबंध निदेशक हरमीत महादेव ने कहा कि अपने सभी संसाधनों के साथ एकेडमी अपने कार्य का विस्तार शहरों में करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. साथ ही विश्व स्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करा रही है. जिससे इस खेल को पसंद करने वाले सभी जरूरतमंद और उभरते क्रिकेटर को इन सुविधाओं के अवसर मिल सकेंगे. भारत के शहरों में छिपी प्रतिभा बड़े पैमाने पर है. इन शहरों में पेशेवर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए इस प्रतिभा के भंडार का मार्गदर्शन और दिशा निर्देश देने के कार्य को लेकर हम उत्साहित और गौरवान्वित हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में 14.40 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट्स, महिंद्रा ने 27 छात्रों को किया चयनित

Last Updated : Dec 10, 2022, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details