लखनऊ :शनिवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (Cricketer Yusuf Pathan) ने उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. उन्होंने क्रिकेट खेलने के अपने अनुभव को छात्रों से साझा किया और उनके सपनों को सच करने के लिए बढ़ावा दिया. उन्होंने क्रिकेट में ऊंचाई प्राप्त करने में सच्चाई मेहनत और ईमानदारी को महत्त्व बताया.
उन्होंने कहा कि देश के हर क्षेत्र में सेंटर को स्थापित करने तथा उसके द्वारा उभरते क्रिकेटर को उड़ान भरने का अवसर देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सेंटर्स के कुल 175 से अधिक खिलाड़ियों ने जिला क्षेत्र राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे भाग लिया है. जिसमें रणजी ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी, बिहार ट्रॉफी समेत ऐसी कई प्रतियोगिताएं हैं. उन्होंने कहा कि मलिहाबाद क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है.