उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कार दुर्घटना में घायल क्रिकेटर अक्षदीप नाथ डिस्चार्ज - कार हादसे मेंं अक्षदीप नाथ चोटिल

राजधानी लखनऊ में हुई एक कार दुर्घटना में क्रिकेटर अक्षदीप नाथ घायल हो गए थे. इनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

क्रिकेटर अक्षदीप नाथ को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी
क्रिकेटर अक्षदीप नाथ को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी

By

Published : May 30, 2020, 6:09 AM IST

लखनऊ:राजधानी थाना अंतर्गत गाजीपुर में सर्वोदय नगर के पास फ्लाईओवर पर बृहस्पतिवार देर रात तीन कारों में भिड़ंत हो गयी थी. इस दौरान क्रिकेटर अक्षदीप और उनका दोस्त भी घायल हो गया. इनको इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया था. इलाज के बाद अक्षदीप को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह स्वस्थ हैं. इस दुर्घटना का कारण जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है.

क्रिकेटर अक्षदीप नाथ को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी

देर रात क्रिकेटर अक्षदीप की कार से दो अन्य कारों में टक्कर हुई थी. इस दौरान सामने वाली कार में एक व्यक्ति घायल हुआ था. वहीं अक्षदीप और उसका दोस्त भी इस दुर्घटना में घायल हुए थे.

प्रथम दृष्टया पुलिस ने गाड़ी चला रहे क्रिकेटर अक्षदीप का शराब का टेस्ट कराया. शराब जांच रिपोर्ट में उस समय अक्षदीप शराब पिए हुए नहीं मिले हैं. वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले पर किसी भी कार मालिक ने पुलिस को अभी तक लिखित रूप में तहरीर नहीं दी है.

फिलहाल इस में मामले में डीसीपी नॉर्थ शालिनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया रात के एक्सीडेंट में क्रिकेटर अक्षदीप के शराब पिए होने की संभावना जताई जा रही थी. हमने इनका टेस्ट कराया टेस्ट के बाद पता चला कि अक्षदीप ने शराब नहीं पी थी. अभी किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस टेक्निकल रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही कारण सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details